मेरा रंग दे बसंती चोला
मेरा रंग दे बसंती चोला
ओ मेरा रंग दे , मेरा रंग दे ,
माए रंग दे बसंती चोला
मेरा रंग दे बसंती चोला
भगत का देश बने दुनिया में बस इतना अरमान है
बस तेरी उस राह पे चलना जीवन का अभिमान है
देख के भगते की कुरबानी, अपना दिल भी बोला
मेरा रंग दे बसंती चोला।
जिस चोले को पहन आज़ाद खेले अपनी जान पे
जिसे पहन अशफाक़ हमारे मिट गये अपनी आन पे
आज उसी को पहन के निकला, हम मस्तों का टोला
मेरा रंग दे बसंती चोला।
बड़ा ही गहरा दाग है यारों जिसका गुलामी नाम है
उसका जीना भी क्या जीना जिसका देश गुलाम है
सीने में जो दिल था यारों, आज बना वो शोला
मेरा रंग दे बसंती चोला।