खाली दिल नहीं जान भी मंगदा  


" इश्क़ है पानी का एक कतरा
कतरे में तूफ़ान
एक हाथ में अपना दिल रख ले
एक हाथ में रख ले जान "


खाली दिल नइये जान वि यह मंगदा
खाली दिल नइये जान वि यह मंगदा हाय

इश्क दी गली विच कोई कोई लंगदा
इश्क दी गली विच कोई कोई लंगदा


खाली दिल नइये जान वि यह मंगदा
खाली दिल नइये जान वि यह मंगदा हाय

इश्क दी गली विच कोई कोई लंगदा
इश्क दी गली विच कोई कोई लंगदा


जोगियों के पीछे जैसे जोग लग जाता है
प्रेमियों को प्रेम वाला रोग लग जाता है

जोगियों के पीछे जैसे जोग लग जाता है
प्रेमियों को प्रेम वाला रोग लग जाता है


लाख बचाये दामन लोग लग जाता है
लाख बचाये दामन लोग लग जाता है

दिल पे आशिक़ों के निशान इस रंगदा
दिल पे आशिक़ों के निशान इस रंगदा हाय


इश्क दी गली विच कोई कोई लंगदा
इश्क दी गली विच कोई कोई लंगदा

दुश्मन है दिल का ऐसा मन का यह मीत है
जग से निराली इस खेल की रीत है
दुश्मन है दिल का ऐसा मन का यह मीत है
जग से निराली इस खेल की रीत है


जीत में हार है हार में जीत है
जीत में हार है हार में जीत है

इश्क़ इश्क़ है मैदाने नहीं जंग दा
इश्क़ इश्क़ है मैदाने नहीं जंग दा
हाय

इश्क दी गली विच कोई कोई लंगदा
इश्क दी गली विच कोई कोई लंगदा


नाम है दीवाना दूजा नाम न कोई
नाम है दीवाना दूजा नाम न कोई

प्यार के जैसा बदनाम नहीं कोई
प्यार के जैसा बदनाम नहीं कोई

इश्क़ से बड़ा इलज़ाम नहीं कोई
इश्क़ से बड़ा इलज़ाम नहीं कोई

इश्क़ आशिक़ानो सूलियों पे टंगदा
इश्क़ आशिक़ानो सूलियों पे टंगदा
हाय


इश्क दी गली विच कोई कोई लंगदा
इश्क दी गली विच कोई कोई लंगदा


No comments:

Post a Comment