साहिल पे खडे हो तुम्हे क्या गम चले जाना
साहिल पे खडे हो तुम्हे क्या गम चले जाना
मैं डूब रहा हूँ, अभी डूबा तो नहीं हूँ
मैं डूब रहा हूँ, अभी डूबा तो नहीं हूँ
आए वादा फरामोश, मैं तुझसा तो नहीं हूँ
हर ज़ुल्म तेरा याद है, भुला तो नहीं हूँ
हर ज़ुल्म तेरा याद है, भुला तो नहीं हूँ
ए वादा फरामोश, मैं तुझसा तो नहीं हूँ
चुप चाप सही मसलेहतन, वक़्त के हाथों
चुप छाप सही मसलेहतन, वक़्त के हाथों
मजबूर सही, वक़्त से हारा तो नहीं हूँ
मजबूर सही, वक़्त से हारा तो नहीं हूँ
ए वादा फरामोश, मैं तुझसा तो नहीं हूँ
मुज़तर क्यों मुझे देखता रहता है ज़माना
दीवाना सही, उनका तमाशा तो नहीं हूँ
दीवाना सही, उनका तमाशा तो नहीं हूँ
ए वादा फरामोश, मैं तुझसा तो नहीं हूँ
हर ज़ुल्म तेरा याद है ए भुला तो नहीं हूँ
हर ज़ुल्म तेरा याद है ए भुला तो नहीं हूँ
No comments:
Post a Comment