सयोनी

 सयोनी 

 सयोनी 

चैन इक पल नहीं 

चैन इक पल नहीं 

चैन इक पल नहीं 

और कोई हल नहीं 

सयोनी  


छोड़ मेरी ख़ता 

तू तो पागल नहीं 

चैन एक पल नही

और कोई हल नही


कौन मोड़े मुहार 

कोई सावन नही

चैन एक पल नही

और कोई हल नही


क्या बशर की बिसात

आज है कल नही

चैन एक पल नही

और कोई हल नही


ओ सयोनी


तेरे जैसा यार कहाँ

 तेरे जैसा यार कहाँ, कहाँ ऐसा याराना

याद करेगी दुनिया, तेरा मेरा अफ़साना

तेरे जैसा यार कहाँ


मेरी ज़िन्दगी संवारी, मुझको गले लगा के

बैठा दिया फ़लक पे, मुझे ख़ाक से उठा के

यारा तेरी यारी को, मैंने तो ख़ुदा माना

याद करेगी दुनिया


मेरे दिल की ये दुआ है, कभी दूर तू न जाए

तेरे बिना हो जीना, वो दिन कभी न आए

तेरे संग जीना यहाँ, तेरे संग मर जाना

याद करेगी दुनिया


बरसात के मौसम में

बरसात के मौसम में

तन्हाई के आलम में

मैं घर से निकल आया

बोतल भी उठा लाया

अभी ज़िंदा हूँ तो जी लेने दो

भरी बरसात में पी लेने दो


मुझे टुकड़ों में नहीं जीना है

क़तरा क़तरा तो नहीं पीना है

हो आज पैमाने हटा दो यारों

हाँ सारा मयख़ाना पिला दो यारों

मयकदों में तो पीया करता हूँ

चलती राहों में भी पी लेने दो

अभी ज़िंदा हूँ तो जी लेने दो

भरी बरसात में पी लेने दो


मेरे दुश्मन हैं ज़माने के गम

बाद पिने के ये होंगे कम

ज़ुल्म दुनिया के न सह पायूँगा

बिन पिये आज न रह पायूँगा

मुझे हालात से टकराना है

मुझे हालात से टकराना है

ऐसे हालात में पी लेने दो

अभी ज़िंदा हूँ तो जी लेने दो

भरी बरसात में पी लेने दो


आज की शाम बड़ी बोझल  है

आज की रात बड़ी कातिल है

हो आज की शाम ढलेगी कैसे

हां आज की रात कटेगी कैसे

आग से आग बुझेगी दिल की

आग से आग बुझेगी दिल की

मुझे ये आज भी पीलेने दो

अभी ज़िंदा हूँ तो जी लेने दो

भरी बरसात में पी लेने दो


यूँ ही कट जाएगा सफ़र

यूँ ही कट जाएगा सफ़र साथ चलने से

के मंजिल आएगी नज़र साथ चलने से


हम हैं राही प्यार के चलना अपना काम

पलभर में हो जायेगी हर मुश्किल नाकाम

हौंसला ना हारेंगे, हम तो बाज़ी मारेंगे

यूँ ही कट जाएगा सफ़र


कहती हैं ये वादियाँ बदलेगा मौसम

ना कोई परवाह है खुशियाँ हो या गम

आँधियों से खेलेंगे, दर्द सारे झेलेंगे

यूँ ही कट जाएगा सफ़र


मेहनत के आगे सभी तकदीरें बेकार

होती उसकी जीत है जो न माने हार

रात जब ढल जाती, सुबह सुहानी आती है

यूँ ही कट जाएगा सफ़र

यारी है ईमान मेरा यार मेरी ज़िंदगी

ग़र ख़ुदा मुझसे कहे

कुछ माँग ऐ बंदे मेरे

मैं ये माँगूँ

महफ़िलों के दौर यूँ चलते रहें

हमप्याला हो, हमनवाला हो, हमसफ़र हमराज़ हों

ता.क़यामत जो चिराग़ों की तरह जलते रहें


यारी है ईमान मेरा यार मेरी ज़िंदगी

प्यार हो बंदों से ये सबसे बड़ी है बंदगी


साज़-ए-दिल छेड़ो जहां में, प्यार की गूँजे सदा

जिन दिलों में प्यार है उनसे बहारें हों फ़िदा

प्यार लेके नूर आया, प्यार लेके सादगी

यारी है ईमान मेरा


जान भी जाए अगर, यारी में यारों ग़म नहीं

अपने होते यार हो ग़मगीन, मतलब हम नहीं

हम जहाँ हैं उस जगह, झूमेगी नाचेगी ख़ुशी

यारी है ईमान मेरा


गुल-ए-गुलज़ार क्यों बेज़ार नज़र आता है

चश्म-ए-बद का शिकार यार नज़र आता है

छुपा न हमसे, ज़रा हाल-ए-दिल सुना दे तू

तेरी हँसी की क़ीमत क्या है, ये बता दे तू


कहे तो आसमाँ से चाँद-तारे ले आऊँ

हंसी जवान और दिलकश नज़ारे ले आऊँ

ओए! ओए! क़ुर्बान

तेरा ममनून हूँ, तूने निभाया याराना

तेरी हँसी है आज सबसे बड़ा नज़राना

यार के हँसते ही, महफ़िल पे जवानी आ गई, आ गई

यारी है ईमान मेरा


लो शेर! कुरबां! कुरबां!