
जारी है - जारी है
(सरगम )
जारी है, जारी है, अभी लड़ाई जारी है
सा रे ग, सा रे ग, ग ग म म ग रे,सा रे ग
यह जो तिलक मांगता है, लड़के की धौंस जमाता है
ग ग ग ग म म म म, ग ग ग ग म म म म
कम दहेज पाकर लड़की का जीवन नर्क बनाता है
ग ग ग ग म म म म, ग ग ग ग म म म म
पैसे के बल पर यह जो अनमोल ब्याह रचाता है
ग ग ग ग म म म म, ग ग ग ग म म म म
यह जो अन्यायी है, सबकुछ ताकत से हथियाता है
ग ग ग ग म म म म, ग ग ग ग म म म म
उसे मिटाने और बदलने की करनी तैयारी है
प प प प ध ध ध ध, प प प प ध ध ध ध
जारी है, जारी है, अभी लड़ाई जारी है।
प प प प ध ध ध ध,प प प प ध ध ध ध
जारी है, जारी है, अभी लड़ाई जारी है
सा रे ग, सा रे ग, ग ग म म ग रे,सा रे ग
जारी है - जारी है (CHORDS)
(E)जारी है, (E)जारी है, अभी लड़ाई (E)जारी है।
(E)यह जो तिलक(A)मांगता है, (E)लड़के की धौंस (A)जमाता है
(E)कम दहेज पा(A)कर लड़की का (E)जीवन नर्क(A) बनाता है
(E)पैसे के बल (A)पर यह जो अन(E)मोल ब्याह (A)रचाता है
(E)यह जो अन्यायी(A) है, सबकुछ (E)ताकत से हथि(A)याता है
(E)उसे मिटाने (A)और बदलने (E)की करनी तै(A)यारी है
(E)जारी है, (A)जारी है, (E)अभी लड़ाई (A)जारी है।
(E)जारी है, (E)जारी है, अभी लड़ाई (E)जारी है।
जारी है - जारी है (LYRICS)
जारी है, जारी है, अभी लड़ाई जारी है।
यह जो तिलक मांगता है, लड़के की धौंस जमाता है
कम दहेज पाकर लड़की का जीवन नर्क बनाता है
पैसे के बल पर यह जो अनमोल ब्याह रचाता है
यह जो अन्यायी है, सबकुछ ताकत से हथियाता है
उसे मिटाने और बदलने की करनी तैयारी है
जारी है, जारी है...।
ये जो टोपीवाला है, ये जो खादीधारी है
ये जो जांत-पांत पूजक है, ये जो भ्रष्टाचारी है
ये जो पूंजीवाला है, जिसकी चाटुकरी है
उसे मिटाने और बदलने की करनी तैयारी है
जारी है, जारी है....।
ये जो काला धन फैला है, ये जो चोरबाजारी है
सत्ता पांव चूमती जिसके, ये सरमायेदारी है
ये जो यम सा नेता है, मतदाता की लाचारी है
उसे मिटाने और बदलने की करनी तैयारी है
जारी है, जारी है...।
कानून पे कब्जा नोटों का, मीडिया भी सरकारी है
गाय-गाय चिल्लाते हैं, धर्म पे मारा-मारी है
इसे मिटा दो, इसे बदल दो, जनता की अब बारी है
मेहनत करने वालों की, होगी दुनिया सारी है
जारी है, जारी है
- सर्वेश्वर दयाल सक्सेना
......
No comments:
Post a Comment