आने वाले दिन अपने है
सरगम
आने वाले दिन अपने हैं
म प ध, प म ,म प ध, प म
ये उनको मंजूर नहीं
म प म रे रे ,सा रे रे म
रच डालें इतिहास नया हम
म प ध, प म ,म प ध, प म
ये उनको मंजूर नहीं
म प म रे रे ,सा रे रे म
आने वाले दिन अपने हैं...
उनके आँगन रहे दिवाली
सां रें सां नि नि ,नि सां नि ध ध
हम चाहत भी गुल कर लें
प ध सां सां , प नि ध प म
सबके घर हो जाएँ चरागाँ
म प ध, प म ,म प ध, प म
ये उनको मंजूर नहीं
म प म रे रे ,सा रे रे म
.....
आने वाले दिन अपने है (CHORDS)
(A)आने वाले दिन अपने हैं
(Dm)ये उनको मंजूर (A)नहीं
(A)रच डालें इतिहास नया हम
(Dm)ये उनको मंजूर (A)नहीं
(A)आने वाले दिन अपने हैं
(D)उनके आँगन रहे (A)दिवाली
(E)हम चाहत भी गुल (A)कर लें
(A)सबके घर हो जाएँ चरागाँ
(Dm) ये उनको मंजूर (A)नहीं
आने वाले दिन अपने है (LYRICS)
आने वाले दिन अपने हैं
ये उनको मंजूर नहीं
रच डालें इतिहास नया हम
ये उनको मंजूर नहीं
आने वाले दिन अपने हैं
उनके आँगन रहे दिवाली
हम चाहत भी गुल कर लें
सबके घर हो जाएँ चरागाँ
ये उनको मंजूर नहीं
हर दिल तक बाजार बिछाने
को आये हैं सौदागर
हम उनके सपने ठुकराये
ये उनको मंजूर नहीं
नयी सुबह को लाते.लाते
कई सदियाँ पिघल गयीं
फिर भी सख्त इरादे कायम
ये उनको मंजूर नहीं
-करुणाकर
No comments:
Post a Comment