न्याय -
1997 में ब्राजील के सान पाब्लो शहर की एक सड़क पर सरकारी प्लेट लगी एक मोटरकार बिलकुल सामान्य गति से चली आ रही थी। उस नयी और महँगी कार में तीन लोग सफर कर रहे थे। चैराहे पर एक पुलिसवाले ने उन्हें रोक दिया। उसने उन्हें कार से नीचे उतारकर करीब एक घण्टे तक उल्टे मुँह, दोनों हाथ ऊपर किये खड़ा रखा। इस दौरान वह उनसे बार-बार यह पूछ रहा था कि वह कार उन्होंने कहाँ से चुरायी है। वे तीन लोग अश्वेत थे। उनमें से एक, एदिवाल्दो ब्रितो, सान पाब्लो सरकार के न्यायिक सचिव थे। बाकी दो सचिवालय के कर्मचारी थे। ब्रितो के लिए यह कोई नयी बात नहीं थी। एक साल से भी कम समय में उनके साथ यह पाँच बार हो चुका था। जिस पुलिसवाले ने उन्हें रोका था वह भी अश्वेत था
-एदुआर्दो गालेआनो
......
No comments:
Post a Comment